लॉयन न्यूज नेटवर्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे। एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री, आप सांसद और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सीबीआई दफ्तर जा रहे हैं। उधर, केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जब कुछ गलत नहीं किया है तो छिपाना क्या। उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) बहुत ताकतवर लोग हैं, किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना किया हो। कल से भाजपा के सारे नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे। शायद बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश भी दे दिया है। वहीं, दिल्ली में केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आप विधायक नरेश बलियान और प्रवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है।