घड़साना.।   चक एक जीडी में विवादास्पद भूमि पर रविवार मध्यरात्रि के बाद कब्जा करने की नीयत से मारपीट व गोलियां चलाने के आरोप में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि प्रारम्भिक तौर पर आठ जनों को उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि चक के चेतराम व उसके भाई कृष्णलाल मेघवाल ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत दी है। उनका आरोप है कि उसकी दादी बिरजादेवी की 24 बीघा कृषि भूमि पर वसीयत मुताबिक वारिस बतौर काश्त कर रहे हैं। रविवार देर रात को खेत की बुवाई कर रहे थे। तभी चक 21 एएस निवासी मालाराम, सुरजाराम, महावीर जाट, महेन्द्र कुमार, देवीलाल, प्रभूराम, शीशपाल, उग्रसेन और दिनेश जाट ने लाठियों, गंडासी, पिस्तौल से लैस होकर धावा बोल दिया। आरोपितों ने खेत से भाग जाने को कहा। इसके बाद उग्रसेन व दिनेश ने पिस्तौल से फायर किए। एक फायर के छर्रे मनीराम व नरेशकुमार के लगे हैं। देर रात को सूचना मिलने पर तड़के पुलिस मौके पर पहुंची तब दोनों पक्ष आमने-सामने थे। पुलिस ने प्रारम्भिक तौर पर कानूनी कार्रवाही करते हुए  दोनों पक्षों के आठ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के मनीराम मेघवाल, चक 22 एएस निवासी संदीप कुमार, देवीलाल, नरेशकुमार और दूसरे पक्ष के 2 जीडी निवासी महावीर जाट, पतरोड़ा निवासी देवेन्द्र कुमार कुम्हार, 2 जीडी निवासी दिनेश जाट तथा शीशपाल जाट को दण्ड प्रक्रिया संहिता 151 के तहत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि एक पक्ष ने महावीर जाट पक्ष के लोगों द्वारा गोलियां चलाने का आरोप लगाया गया है। गोली बारी होने की जांच की जा रही है।