• बिहार में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी जेडीयू नेता के बेटे रॉकी के बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया जबकि रॉकी अभी भी फरार बताया जा रहा है। साथ ही जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी देवी को रामपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।गया।  बिहार में युवक की हत्या के मामले में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी देवी को रामपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक, गया में देर रात स्विफ्ट कार सवार 12वीं के छात्र आदित्य को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी लैंड रोवर कार में सवार था और वह लगातार आदित्य से पास मांग रहा था। पास नहीं मिलने के बाद उसने आदित्य की गाड़ी को ओवर टेककर उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। इस पर छात्र ने माफी मांगी और जाने लगा तो विधायक के बेटे ने पीछे से उसे गोली मार दी, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्र की हत्या के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं। हत्या मामले में पार्टी के नेता का नाम सामने आने के बाद जदयू प्रववक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यदि उनके खिलाफ सबूत है तो पुलिस के साथ-साथ पार्टी भी सख्त कार्रवाई करेगी।