• जिले के परबतसर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाई-वे पर मंगलाना के पास एक लग्जरी कार व मोटरसाइकिल की भिड़न्त में चार जने घायल हो गए।नागौर।  घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हे अजमेर रेफर कर दिया गया।हैड कांस्टेबल प्रकाशचन्द ने बताया कि रविवार दोपहर परबतसर से कुचामन की ओर जा रही मोटरसाइकिल एवं एक लग्जरी कार में जोरदार भिड़न्त में चार जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस के चालक लालाराम लेगा एवं ईएमटी आशीष व्यास ने परबतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुंचाया।जहां से शिम्भू (35) पुत्र बाबूलाल नायक निवासी लिचाणा, महेन्द्र (16) पुत्र भालूराम निवासी लिचाणा, पिंकी (17) पुत्री रामू नायक निवासी लिचाणा एवं रामूराम (50) पुत्र मोहन नायक निवासी लिचाणा को गंभीर घायल होने से अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया।