भीलवाड़ा।   प्रचण्ड गर्मी  में कार में ठंडक के लिए एयरकंडीशनर जरूरी नहीं है। आप कार में कूलर लगा कर भी शीतल हवा का अहसास कर सकते हैं। भीलवाड़ा शहर में एक युवक अकबर अली ने अपनी कार में जुगाड़ से वाटर कूलर लगा नवाचार किया है। पुराने शहर में रहने वाले अली के अनुसार जुगाड़ के इस कूलर से कार के अंदर की शीतलता एसी से कम नहीं नहीं रहती। अली ने बताया कि वे पिछले 16 साल से कार चलाते हैं। टैक्सी स्टैंड पर चार दिन पहले गर्मी बहुत हुई तो एसी कार की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने बताया कि उनके पास जो कार है उसमें एसी व पंखा लगाने का सिस्टम नहीं है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए अकबर ने अपनी कार का पिछला कांच हटा दिया। उसकी जगह वाटर कूलर लगा दिया। इस कूलर को चलाने के लिए कार की बैट्री से जोड़ दिया। छठी तक पढ़े-लिखे अकबर ने बताया कि जुगाड़ एेसा किया है कि गाड़ी बंद रहने पर भी दो घंटे तक कूलर चल सकता है। इसके बाद बैट्री को वापस चार्ज करना पड़ता है।

वाहन चले तो बैट्री  पर असर नहीं 

यदि गाड़ी चलते रहे तो बैट्री पर कोई असर नहीं पड़ता है। गाड़ी में कूलर को इस तरह रखा है कि उससे एक बूंद भी पानी बाहर नहीं गिरती है। अब इस साधारण गाड़ी को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं क्योंकि उसी किराए में ठंडी हवा देने वाली गाड़ी मिल जाती है।

आकर्षण का केन्द्र बनी कार 

शहर की सड़कों पर दौड़ रही यह कार लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसमें कूलर चलता देख राहगीर भी रुककर इसे देखते रहते हैं। गाड़ी के बंद रहने पर भी कूलर की ज्यादा आवाज भी नहीं आती है। अकबर ने बताया कि गाड़ी के अंदर कपड़ा लगा हुआ है इससे ठंडक जल्दी होती है। उन्होंने बताया कि कार के अंदर हमेशा ताजी हवा का अहसास होता है।