एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। चिकित्सा विभाग में संयुक्त निदेशक व पीसीपीएनडीटी के समुचित प्राधिकारी को एसीबी की कार्रवाई में डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की एसीबी राजसमंद की इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि सोनोग्राफी मशीन को सील करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने व आगे परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन-उदयपुर को एक लाख पच्चीस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।