जोधपुर में लापरवाह पुलिस, बेखौफ अपराधी
जोधपुर। अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का दावा करने वाली शहर पुलिस अपराधियों को शह और लोगों के विश्वास को तोड़ती नजर आ रही है।
आम आदमी थाने से कतराता है
आए दिन लोग कई मामलों को लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगाते हैं, लेकिन पुलिस है कि इन लोगों को खौफ दिखाकर भगा देती है और आम आदमी थाने आने सेप्रभुसिंह कतराता है।
एफआईआर दर्ज नहीं कीपुलिस की लापरवाही
शहर में दो जगह की ऐसी घटनाओं को आज हम दिखा रहे हैं, जिनमें पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
बाइक रख गए, वापस नहीं ले गए
राई का बाग के पुरानी पुलिस लाइन में एक बाइक लावारिस 6-7 दिन से लावारिस खड़ी है। कॉलोनी के पूर्व सैनिक लाल सिंह चौधरी ने अपने पड़ोसी किशोर सिंह इन्दा को 4 मई को थाने भेजा।
पुलिसकर्मी बाइक घर रखवा कर चले गए
शिकायत पर रोडवेज चौकी से प्रभुसिंह और एक अन्यप्रभुसिंह पुलिसकर्मी बाइक देखने आए, लेकिन जिम्मेदारी गले न पड़ जाए, इसलिए अगले दिन आने की बात कहकर बाइक को पूर्व सैनिक लालसिंह के घर रखवा कर चले गए और आज दिन तक पुलिस चौकी से लोग इस बाइक को लेने नहीं आए हैं।
मालिक को ढूंढने लग गए
अब पूर्व सैनिक इस बाइक को लेकर आरटीओ से जानकारी करवा रहा है और इसके मालिक को ढूंढने में लगा है। ताकि कहीं कोई व्यक्ति चोरी के आरोप में इन्हे ही नहीं फंसा दे।
प्रभुसिंह होंडा की पेशन प्लस
यह बाइक होंडा की पेशन प्लस है। इसके नंबर आरजे 19, यूएस 4363 है। बाइक के मालिक का नाम सुरजीत तंवर पुत्र घनश्याम सिंह तंवर है जो जूनी बागर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
चोरी के सात दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं
चैनपुरा स्कूल के पीछे 30 अप्रेल को एक घर से कुछ नगदी और जेवरात चोरी हो गए। पीडि़त पृथ्वीसिंह ने बताया कि जब चोरी हुई तो वे जालोर थे। चोरी की सूचना मिलने पर यहां पहुंचे और मंडोर पुलिस थाने गए। प्रभुसिंह
एफआईआर दर्ज नहीं की
उन्होंने एफआईआर के लिए सादे कागज पर चोरी गई नकदी व जेवरात का विवरण लिखकर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर फोटो भी खींचे, लेकिन अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पीडि़त शांति नगर, न्यू ढलावता, चैनपुरा स्कूल के पीछे रहने वाले हैं।