जोधपुर के पंकज ने IAS में लिखी सफलता की इबारत





जोधपुर। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसमें जोधपुर के डॉ. पंकज आशिया ने ऑल इंडिया 29वीं रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। शक्ति नगर निवासी पंकज ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता अर्जित की है। वे अपने पहले प्रयास में भारतीय राजस्व सेवा- 2013 में चयनित हो चुके हैं। दूसरे प्रयास में भी वे इसी पद के लिए चयनित किए गए थे।पंकज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शहर के आदर्श विद्या मंदिर लाल सागर व 2012 में निम्स मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की है। उनके पिता डॉ. लादूदान चारण मंडोर सैटेलाइट अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर हैं, माता गृहणी और बड़े भाई डॉ. मोहित आशिया हैं। अपने अभिभावकों को सफलता की प्रेरणा मानने वाले डॉ पंकज ने बताया कि उनके मामा भंवरलाल रतनू व सीनियर गौतम सिंह ने परीक्षा की तैयारी के दौरान खासा मोटिवेट किया।
पंकज ने बताया कि जहां इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी कोचिंग संस्थानों के भरोसे रहते हैं। वहीं उन्होंने स्वयं ही इसकी तैयारी कर सफलता प्राप्त की है। इसके लिए उन्होंने दसवीं कक्षा से ही सामान्य ज्ञान की तैयारी शुरू कर दी थी। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा। इस परीक्षा में उनका विषय समाजशास्त्र था। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उनसे विदेशी नीतियों व हेल्थ सेक्टर संबंधी प्रश्न पूछे गए थे।

जोधपुराइट्स करें मेहनत
फोन पर हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि जोधपुर के यूथ कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। हमें अपने परिवार और समाज की बेहतरी के लिए सदैव प्रयास करते रहने चाहिए।
इन्हें भी मिली सफलता
नाम – कमल किशोर डागा रैंक – 243 प्रयास – दूसरा
मथानिया के सीए, सीएस व आईसीडब्ल्यूए परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले कमल किशोर डागा ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। उनके पिता पुनीत डागा हैं। 21 वर्षीय डागा बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर रखी हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने का मानस बनाने के बाद उन्होंने वर्तमान नौकरी छोड़ कर तैयारी शुरू की। उनके चयन से कस्बे में खुशी का माहौल है।
नाम – निमित मेहता रैंक – 250 प्रयास – प्रथम
शहर के निमित मेहता ने संघ लोक सेवा की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में 250वीं रैंक हासिल की है। सीए, सीएस व सीएफए मेहता ने अपने प्रथम प्रयास में यह सफलता पाई है। पिता सूरज प्रकाश मेहता फाइनेंस में हैं, माता का नाम चंचल मेहता गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित वाजीराम संस्थान से कोचिंग प्राप्त की है। उनका कहना है कि जोधपुर के युवाओं को कड़ी मेहनत कर के अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक प्रयास करने चाहिए।
नाम – राहुल लटियाल रैंक – 323 प्रयास – पांचवा
पिता चैनाराम चौधरी जेएनवीयू के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष हैं और माता शोभा चौधरी गृहणी हैं। राहुल ने बताया कि 2011 से उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी शुरू की थी। वर्तमान में वे भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के तहत ट्रेनिंग पीरियड में चल रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के सेंट एेन्स स्कूल से प्राप्त की है और अहमदाबाद से एमबीबीएस की है। पूर्व में वे भोपालगढ़ के सालवां खुर्द में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके हैं।
नाम – डॉ सूर्यप्रकाश रैंक – 407 प्रयास – चौथा
पिता डॉ गुलाबचंद शर्मा, माता सुमन वर्मा, पत्नी नेहा एसएन मेडिकल कॉलेज में सीनियर डेमॉन्स्ट्रेटर हैं, बड़े भाई डॉ दिनेशदत्त शर्मा डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर और भाभी डॉ सीमा शर्मा उम्मेद अस्पताल में महिला विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। वर्तमान में वे कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता जालोर में पदस्थापित हैं। उनका आरएएस 2010 बैच में चयन हुआ था। अपनी सफलता का श्रेय वे अपने परिवार को देते हैं।