नोखा विधानसभा
लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 नवम्बर। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे प्रत्याशी अपना जोर लगा रहें हैं। आज नोखा विधानसभा में विकास मंच के बैनर तले चुनाव लड़े रहे कन्हैयालाल झंवर ने विभिन्न गांवों में जनसपंर्क किया। वहीं कन्हैयालाल झंवर के पुत्र और नोखा नगर पालिका के चैयरमेन नारायण झंवर भी मैदान में जनसपंर्क करते हुए नजर आए। वहीं कई टीमों द्वारा भी लगातार जनसपंर्क किया जा रहा है। कन्हैयालाल झंवर ने आज लाहौटी चौक,वार्ड 2,3,43,44,45,26, 20,27,4,8,15,17 के साथ-साथ धूपालिया,मैयासर,जसरासरा सहित विभिन्न गांवों में जनसपंर्क किया।

इस दौरान झंवर ने अपने कामों को गिनाने हुए जनता से पांच साल विकास के लिए मांगे। कन्हैयालाल झंवर के साथ सैंकड़ों की संख्या में आमजन भी शामिल रहा और वोट मांगते दिखे। प्रचार के दौरान झंवर को कई जगहों पर गुड़ से तोला गया। झंवर ने आमजन को नोखा सिटी में हुए बीते 15 सालों के विकास कार्यो पर भी वोट मांगे ओर कहा कि एक मौका अपने जनसेवक को दो। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा-कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों पर हमला करते हुए कहा कि ये दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।