जयपुर। जस्टिस नवीन सिन्हा राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ले रहे हैं। जस्टिस सिन्हा का बीते दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरण हुआ था।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह राजभवन में जस्टिस सिन्हा को शपथ दिला रहे हैं। जस्टिस सिन्हा का जन्म 19 अगस्त 1956 को हुआ था और 1979 से पटना हाईकोर्ट में वकालत शुरू की।

संविधान, कंपनी लॉ, सिविल और क्राइम के विशेषज्ञ माने जाने वाले सिन्हा को 2004 में पटना हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्थानांतरित हुए और वहां के मुख्य न्यायाधीश बने हैे। इसके बाद सिन्हा को राजस्थान में स्थानांतरित किया गया हैं।