जानिये इस डोर के बारे में जो कभी नहीं टूटती
रडावास के आचार्यत्व में 11 पण्डितों ने मंत्रों संग विवाह की रस्में पूरी करवाई। व्यवस्थाओं को लेकर सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रतापराम गुड़ा पदमसिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष मांगीलाल मामावास, कोषाध्यक्ष दलपत नायक, सह उपाध्यक्ष जीवाराम राठौड़ सहित विवाह समिति के पदाधिकारी समाज के पंच पटेलों ने सहयोग किया। सामूहिक विवाह के तहत सोमवार सवेरे गांव के सार्वजनिक प्रतीक्षालय से विवाह आयोजन स्थल तक बंदोली निकाली गई। इसके बाद तोरण की रस्म पूरी करवाई गई।
सामूहिक विवाह अच्छी सोच
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी जसाराम के.राठौड़ किशनपुरा ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज में एक अच्छी सोच है। विधायक केसाराम चौधरी ने वर-वघुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के अच्छे कार्यों की सराहना की। पूर्व जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावर ने नायक समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने तथा नशावृत्ति त्यागने की बात कही। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, संत समुदाय, समाजसेवी और दानदाता सम्मिलित हुए।
कन्यादान में छलका उत्साह
अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित सामूहिक विवाह में कन्यादान को लेकर नायक समाज के साथ ही सभी समाज के लोगों ने कन्यादान किया। परिणय सूत्र में बंधे 13 जोड़े …..मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोहबिसलपुर ञ्च पत्रिका. अखिल मेघवाल समाज विकास संस्था राजस्थान तहसील बाली का प्रथम सामूहिक विवाह सोमवार को संत मगनदास के सान्न्धिय में लक्ष्मीनारायण धाम बारवा में आयोजित हुआ। जिसमें हजारों समाजबंधुओं की उपस्थित में 13 जोड़े परिणस सूत्र में बंधे। सभी ने नवविवाहित वर-वधु को सुखद विवाहिक जीवन का आशीवार्द दिया। सामूहिक विवाह समारोह को लेकर सुबह वर-वधु पक्ष के लोग विवाह स्थल पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ यहां सभी वर-वधु की सामूहिक शोभायात्रा बारा होते हुए करनवा, लक्ष्मीनारायण धाम बाबा रामदेव मंदिर तक निकाली। उसके बाद हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति में वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। उसके बाद शुभ मुहूर्त में सभी 13 जोड़े का विद्वान पंडितों ने फेरे करवाए। इस दौरान बाली प्रधान कपूराराम मेघवाल व विवाह समिति के अध्यक्ष नाथाराम परमार ने सामूहिक विवाह में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों व उपहार देने वाले समाजबंधुओं का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।