भरतपुर। शहर की जवाहरनगर कॉलोनी में शुक्रवार रात अज्ञात जने एक सूने मकान से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन जयपुर गए हुए थे। जिससे चोरी गए सामान की जानकारी नहीं हो सकी है। सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जवाहर नगर कॉलोनी में पीएनबी बैंक में सहायक प्रबंधक रामेश्वर गौड का मकान है। इनका हाल में जयपुर तबादला हो गया, जिस पर ये अपना सामान जयपुर शिफ्ट कर रहे हैं। वहीं, परिवार भी जयपुर गया हुआ था और मकान सूना पड़ा था। शनिवार सुबह एक पड़ोसी को मकान के अंदर के गेट खुले दिखाई दिए, जिस पर उसने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी, जिस पर स्थानीय परिजन मौके पर पहुंचे। यहां अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और अंदर कमरों पर अलमारी व सेफ खुले पड़े थे। सामान बैड व जमीन पर पड़ा हुआ था। परिजनों ने नकदी व जेवरात आदि चोरी होने की बात कही है। उधर, सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं, मकान मालिक को चोरी की सूचना दी, उनके घर पहुंचने पर ही चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी हो सकेगी। पड़ोसियों ने दीवार फांद कर मकान में घुसने की आशंका जताई है।