जयपुर की बेटी बनी IAS टॉपर, 22 साल की उम्र में फर्स्ट अटेम्प्ट में किया टॉप
जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2015 में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीना डाबी जयपुर की बेटी है। उनका पैतृक घर हीरापुरा स्थित रजनीविहार में है। घर पर उनके दादा नंदकिशोर डाबी और दादी रहते हैं। परिणाम की जानकारी मिलते ही टीना ने अपने दादा दादी से बात भी की। उनके पिता जसवंत डाबी का जन्म जयपुर में हुआ है और पूरा परिवार जयपुर में रहता है। टीना अक्सर जयपुर आती रहती हैं। पिता के केंद्रीय सेवा में उच्चाधिकारी होने के कारण उनकी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई।
2013 में शहर के गौरव बने थे टॉपर
टीना डाबी से पहले साल 2013 में महारानी फॉर्म निवासी गौरव अग्रवाल ने आईएएस में देश में पहला स्थान प्राप्त कर जयपुर का गौरव बढ़ाया था। इस बार टीना डाबी ने आईएएस में सफलता हासिल कर जयपुर का मान बढ़ाया है।
टीना की सफलता से खुश हैं दादा-दादी
जयपुर में उद्योग भवन में अधिकारी टीना की भुआ सरोज बगड़िया ने पत्रिका को बताया कि वे मूलत: राजस्थान से ही हैं और जयपुर में ही रहते हैं। पैतृक निवास पर माता-पिता से मिलने दिल्ली से सभी परिजन आते जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह परिवार के लिए गर्व की बात है। जयपुर में दादा-दादी बेहद खुश हैं कि बेटी ने देश में नाम रोशन किया।