जयपुर ब्लास्ट बरसी: … और यहां आरोपी जेल में पढ़ रहे वकालत !



जयपुर। जयपुर बम धमाकों के आरोपी मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद सरवर और मोहम्मद सलमान जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। तीनों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और विशेष सुरक्षा में रखा गया है। खानपान और रहन-सहन पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। तीनों की मॉनीटरिंग खुद जेल अधीक्षक कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि तीनों ने जेल में कानून की इतनी किताबें पढ़ डाली हैं कि आईपीसी और सीआरपीसी की आधी से ज्यादा धाराएं रट चुके हैं। जेल अफसर भी दबी जुबान में स्वीकार करते हैं कि इनका मेहमानों से भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है।
इंग्लिश के अखबार, कानून और विज्ञान की पुस्तकें पढ़ रहे

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले एक पुस्तक की तलाशी को लेकर हुए विवाद में तीनों आरोपियों ने दो जेलकर्मियों पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों को निलम्बित कर दिया गया था। शिकायतों के आधार पर आधा दर्जन जेलकर्मियों को नोटिस भी मिल चुका है।जेल सूत्रों ने बताया कि बैरक नंबर दस में रहने वाले तीनों आरोपियों को अन्य बंदियों से पूरी तरह से अलग रखा जाता है। उनको नाश्ता और खाने की लिए अन्य बंदियों से एक घंटे पहले या बाद में बाहर लाया जाता है।