जबरन फेल मामले में शिक्षक निलंबित





रायपुर मारवाड़। . शिक्षा उपनिदेशक जीवराज जाट ने बताया कि एडीईओ ओमप्रकाश सोनी द्वारा की गई जांच में शिक्षक कमल हसन व प्रधानाचार्य भंवर मोहम्मद को दोषी पाया गया था। शिक्षक कमल हसन को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाचार्य भंवर मोहम्मद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है।
शिकायत का असर

दरअसल, कस्बे के चम्पालाल बोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 के भूगोल संकाय के विद्यार्थियों ने 23 जनवरी को शिक्षक कमल हसन पर कक्षा में अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। इसकी विद्यार्थियों ने आला अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई अधिकारी जांच करने नहीं आया। 30 मार्च को जब परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तो इस कक्षा के 89 में से 42 विद्यार्थियों को भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा में फेल किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षक कमल हसन पर अपने पिता प्रधानाचार्य भंवर मोहम्मद के साथ मिलकर द्वेषतापूवर्क फेल करने का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री
विद्यार्थियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पाली पहुंच कलक्टर को ज्ञापन दिया। इसके बाद अजमेर पहुंच मुख्यमंत्री व शिक्षा राज्य मंत्री को भी ज्ञापन दिया। हरकत में आए उप निदेशक जाट ने शिक्षक कमल को एपीओ कर दिया था। मामले की जांच एडीईओ सोनी को दी गई। सोनी ने रायपुर आकर जांच की। जांच में पिता-पुत्र को दोषी पाया। दो दिन पहले विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य व शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर यहां विद्यालय के तालाबंदी कर स्टाफ को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया
कर दिया निलंबित
शिक्षक कमल को निलंबित कर दिया है। प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुंशसा करते हुए निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी मामले की विस्तार से जानकारी दे दी है। उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है। विद्यार्थियों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।