• अपनी तूफानी बैटिंक के जरिए विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा देने वाले युवराज सिंह की अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन एक खिलाड़ी के बयान ने हर किसी को चौंका दिया है।

    हैदराबाद।

    अपनी तूफानी बैटिंक के जरिए विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा देने वाले युवराज सिंह की अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन एक खिलाड़ी के बयान ने हर किसी को चौंका दिया है। उस खिलाड़ी ने सरेआम युवराज से कहा है कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं।

    क्रिकेटर युवराज सिंह ने कुछ महीनों पहले ही इंडोनेशिया के बाली में अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई की थी। अब युवराज के फैंस को इंतजार है उनकी शादी का, लेकिन खबर पढ़कर आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे कि जब युवराज की शादी नहीं हुई तो वे पिता कैसे बनने वाले हैं तो जनाब इस बारे में ज्यादा अंदाजा लगाने की गलती मत कीजिए क्योंकि अंदाजा कभी गलत भी हो सकता है।

    दरअसल ये पूरा मामला आइपीएल के दौरान सामने आया है। आइपीएल में युवराज की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पब्लिसिटी कार्यक्रम में यह बात सामने आई। टीम से जुड़े विदेशी खिलाडिय़ों को हिंदी फिल्मों के डायलॉग बोलने को दिए गए थे। इसी दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवराज के लिए हिंदी फिल्मों के एक सदाबहार डायलॉग को अपने अंदाज में पेश किया। यह डायलॉग था ‘मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं।’

    इस डायलॉग सुनने के बाद हर कोई ठहाके लगाता नजर आया। वहीं विदेशी खिलाडिय़ों के चेहरे भी खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर्स ने जमकर मस्ती की।

    गौरतलब है कि युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा था लेकिन टखने की चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ा।