जब क्वीन एलिज़ाबेथ ने चीन के अफसरों को कहा ‘Very Rude’





लंदन। आमतौर पर राजनीतिक बयानों से दूर रहने वाली ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने चीनी अधिकारियों को असभ्य बताया है। यह वाक्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गत वर्ष ब्रिटेन की यात्रा के दौरान का है जब महारानी एलिजाबेथ चीन के अधिकारियों को बहुत अशिष्ट कहते हुए कैमरे में कैद हो गई थीं। एक आधिकारिक शाही कैमरामैन ने बकिंघम पैलेस गार्डन पार्टी के दौरान महारानी की टिप्पणियां रिकार्ड की थीं जिसे बुधवार को प्रसारित किया गया। चीनी राष्ट्राध्यक्ष की ब्रिटेन यात्रा के दौरान 90 वर्षीय महारानी ब्रिटेन के राजदूत बारबरा वुडवार्ड के साथ चीन के अधिकारियों के व्यवहार के बारे में चर्चा कर रही थीं। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ”चीन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजदूत के साथ बहुत अशिष्टता से पेश आए।”महारानी की प्रवक्ता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए बस इतना ही कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष का यह दौरा सामरिक दृष्टि से काफी सफल रहा और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती मिलेगी।
