सावधान रहें, सतर्क रहें!

लॉयन न्यूज, बीकानेर। भारते में बढ़ते डिजीटाईजेशन के साथ ही ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामलों की भी बाढ़ सी आ गयी है। इनमें से धोखाधड़ी का सबसे सुलभ और प्रचलित माध्यम है एसएमएस। एसएमएस में लुभावने ऑफर्स, खाता बंद होने, कनेक्शन कटने, बैलेंस के्रडिट या डेबिट होने से जानकारियों के साथ आने वाले लिंक्स जरिए हर रोज गांव-कस्बों से लेकर शहरों तक के लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है।

मजबूरी ये भी है की सरकारी दफ्तरों, बैंक और बहुत से अन्य विभागों के कामों में भी एसएमएस एक जरूरी माध्यम है। एसएमएस में अमूमन नम्बर की जगह आने वाले कोड से आम आदमी गच्चा खा ही जाता है। ऐसे में नागरिकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ट्राई ने असली और फर्जी एसएमएस की जांच के लिए पंजीकृत कोड की एक सूची जारी की है, आइए जानतें हैं कि कैसे ये सूची बचा सकती है हमें धोखाधड़ी से।

 

कैसे करें असली-नकली की पहचान

किसी भी एसएमएस में भेजने वाले के नम्बर की जगह आने वाले कोड के जरिए असली या फर्जी की पहचान करने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वेबसाईट पर दूरसंचार सेवाओं के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के सेवा प्रदाताओं को जारी किये कोड की सूची जारी की गई है। जिससे इन कोड्स की पहचान कर हम खुद ही जांच सकते हैं कि एसएमएस सच में उसी संस्था से है या किसी फर्जी नम्बर से।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मसलन टेलिकॉम कंपनियों के लिए ट्राई द्वारा कंपनी कोड के साथ ही एरिया कोड भी निर्धारित किये गये हैं। जैसे अगर आपके पास एयरटेल से कोई मैसेज आयेगा तो उसकी सेंडर आईडी में भारती एयरटेल के लिए पंजीकृत ‘ए’ और सर्किल में राजस्थान के लिए आवंटित ‘आर’ होगा।

ठीक इसी तरह फाईनेंशियल सर्विस से लेकर घरेलू प्रोडक्ट्स तक बेचने वाली कंपनियों के लिए ट्राई द्वारा आंवटित कोड की जांच से हम असली-नकली मैसेज का फर्क पता कर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। ट्राई द्वारा जारी सूची देखने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें –

https://www.trai.gov.in/sites/default/files/Detail_Header_Prefixes_16062020_0.pdf

https://www.trai.gov.in/sites/default/files/List_SMS_Headers_16062020_0.pdf