इस महीने हिरोशिमा जाएंगे बराक ओबामा, क्या जापानियों से मांगेंगे माफी?





वॉशिंगटन। बराक ओबामा 27 मई को हिरोशिमा जाएंगे। लेकिन वह सेकंड वर्ल्ड वॉर के वक्त गिराए गए परमाणु बम को लेकर माफी नहीं मांगेंगे। अमरीका ने 1945 में हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था, जिसमें करीब 140,000 लाख लोग मारे गए थे।
ओबामा क्यों जा रहे है हिरोशिमा…?
– व्हाइट हाउस के स्टेटमेंट के मुताबिक- ” न्युक्लियर वेपन्स से फ्री दुनिया में शांति और सिक्युरिटी के कमिटमेंट पर जोर देने के लिए ओबामा हिरोशिमा का ऐतिहासिक दौरा करेंगे। “
– ‘हिरोशिमा के विजिट के दौरान जापान के प्रेसिडेंट शिंजो आबे भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।’
– ‘ वे हिरोशिमा की यात्रा करने वाले पहले यूएस प्रेसिडेंट होंगे।’
– बता दें कि प्रेसिडेंट के तौर पर ओबामा का कार्यकाल जनवरी 2017 को खत्म हो जाएगा।
– इससे पहले जिमी कार्टर ने हिरोशिमा का दौरा किया था लेकिन वे प्रेसिडेंट पद से हटने के बाद वहां गए थे।
वियतनाम भी जाएंगे ओबामा
– व्हाइट हाउस के मुताबिक, ओबामा 20 से 28 मई तक एशिया के दौर पर रहेंगे।
– इस दौरान में जापान में जी-7 के समिट में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे वियतनाम भी जाएंगे।
– एशिया रीजन के इस दौर को एशियाई देशों से रिलेशन बेहतर करने के तौर पर देखा जा रहा है। इस रीजन में उनका यह 10th ट्रिप होगा।
– समिट के आखिरी दिन ओबामा और शिंजो हिरोशिमा मेमोरियल पार्क का दौरा करेंगे। जहां अमेरिका ने 71 साल पहले एटामिक बम गिराए थे।
अगर माफी मांगी तो विवाद होगा
– यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के बीच ओबामा के जापान और खासकर हिरोशिमा दौरे की खूब चर्चा है।
– यदि वे माफी मांगते हैं तो अमेरिका में यह चुनावी मुद्दा बन सकता है। और एक बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।
– बता दें कि ज्यादातर अमेरिकी यह मानते हैं कि सेकंड वर्ल्ड वॉर को खत्म करने और अमेरिकियों की जान बचाने लिए एटामिक बम गिराना अमेरिका का सही फैसला था। जबकि जापानी इसका विरोध करते हैं।