IS ने पहली बार हिंदुओं को दी वॉर्निंग, भारत पर बांग्लादेश और PAK से हमले की फिराक में आतंकी
नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारत पर हमले की साजिश रच रहा है। इस बात का खुलासा आईएस ने अपनी मैगजीन ‘दाबिक’ (Dabiq) में किया है। मैगजीन के मुताबिक आतंकी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बॉर्डर से घुसकर भारत में तबाही मचाने के फिराक में हैं। यहीं नहीं आईएसआईएस ने हिंदुओं को भी निशाने पर लिया है।
भारत पर दो तरफ से हमले की फिराक में IS
इस्लामिक स्टेट की मैगजीन दबिक में भारत के खिलाफ गुरिल्ला अटैक की साजिश का खुलासा किया गया है। बांग्लादेश में आईएस का चीफ अबू इब्राहिम अल-हनीफ का एक इंटरव्यू छपा है, जिसमें वह भारत पर दो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों बॉर्डर से हमले की तैयारी में हैं। उसने कहा है कि बंगाल में तैयार किए जाने वाले जिहादी भारत पर दोतरफा गुरिल्ला वार छेड़ेंगे।’
हिंदुओं को चेतावनी
आईएस ने इस बार भारत में रहने वाले हिंदुओं को खुले तौर पर चेतावनी दी है। मैगजीन में कहा गया है कि भारत के हिंदू, मुस्लिमों और इस्लाम के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखे हैं। आईएस ने पहली बार सीधे तौर पर हिंदुओं को चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि बांग्लादेश सरकार में उच्च पदों पर बैठे हिंदू भारत की खुफिया एजेंसी रॉ की मदद कर रही है।
मुस्लिम धर्मगुरू भी आईएस के निशाने पर
इस्लाम के नाम पर बर्बर घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के निशाने पर अब मुस्लिम धर्मगुरु भी आ गए हैं। उसने अपनी विचारधारा से असहमति जताने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं के नामों की एक सूची जारी की है। इन्हें ‘काफिर का इमाम’ बताते हुए आतंकी संगठन ने समर्थकों को उनकी हत्या करने का फरमान सुनाया है।