IPL 9: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, वार्नर पर भारी डीकॉक
हैदाराबाद। ओपनर क्विंटन डीकॉक (44) की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। गुरुवार को खेले गए आईपीएल 9 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 146 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने संजू सैमसन (34* ) और रिषभ पंत (39* ) की उपयोगी पारी की मदद से 18.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई।
वार्नर की पारी बेकार
हैदराबाद के डेविड वार्नर (46) और शिखर धवन (34) आक्रामक बल्लेबाजी की। केन विलियमसन ने भी 27 रन का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान वार्नर और शिखर धवन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वार्नर ने 30 गेेंदों में छह चौके और एक छक्का उड़ाया। इसके बाद शिखर ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन साझेदारी की।
स्पिनर अमित मिश्रा ने शिखर को संजू सैमसन के हाथों लपकवा कर उनकी पारी का अंत किया। शिखर ने 37 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर अधिक नहीं टिक सका। युवराज सिंह भी आठ रन पर मिश्रा की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे।
संक्षिप्त स्कोर: हैदराबाद-146/8 वार्नर 46, धवन 34, अमित मिश्रा 19/2
दिल्ली-150/3, डीकॉक 44, पंत 39*, हेनरिक्स 19/2