लाॅयन न्यूज, बीकानेर। बजट आने के बाद से आर्थिक चिंतक और विश्लेषक इस बारे में अपनी एक्सपट् एडवाइज से आमजन को वित्त प्रबन्धन और निवेश की टिप्स दे रहे हैं। फाईनेंस और इंन्वेस्टमेंट में अग्रणी श्रीनाथ साॅल्यूशंस के मुरलीमनोहर पंवार ने बताया की मौजूदा बजट देश को गति देने वाला है। कोई भी अतिरिक्त कर नहीं लगाने का कदम आम आदमी को राहत देने वाला है। चार सौ नई ट्रेन शुरू करना भी एक बड़ा कदम में है। निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है की एलआईसी जैसे बड़ें संस्थान का आईपीओ भी इसी वर्ष आ रहा है।

आमजन को निवेश की सलाह देते हुए उन्होंने बताया की हम जिस कंपनी का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसी कंपनीयों में निवेश फायदेमंद रहता है। क्योंकि जिस कंपनी के उत्पाद देश प्रतिदिन उपयोग कर रहा है, उसका शेयर तो बिक्री के साथ बढ़ेगा ही। इस अवसर पर श्रीनाथ साॅल्यूशंस के कार्यालय में लाॅयन एक्सप्रेस के वर्ष 2022 के कैलेण्डर भी दिये गये।