[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
May 25, 2022
इंस्टाग्राम हुआ डाउन : करीब 3 घंटे तक यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने में हुई दिक्कत, सोशल मीडिया पर कर रहे शिकायत


लॉयन न्यूज नेटवर्क। भारत के कई हिस्सों में इंस्टाग्राम डाउन की शिकायत मिली है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस वक्त आउटेज की समस्या से जूझ रहा है और यूजर्स ऐप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत यूजर्स ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत में बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे बढऩे लगी और 12:45 बजे तक 3,226 रिपोर्ट दर्ज की गईं। भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और दूसरे बड़े शहरों से आ रही है। यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसे लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं।