इनफील्ड को और बेहतर बनाने की कवायद पर जोर
रॉयल इनफील्ड के दीवानों के लिए खुशखबरी है। आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड आपको पहले से भी ज्यादा बेहतर रूप में दिखेगी। इसकी पैरंट कंपनी आयशर मोटर्स ने मिड-साइज मोटरसाइकल सेगमेंट में खुद को सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करने के लिए रॉयल एनफील्ड में 600 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने का फैसला किया है।
कंपनी नए बाजारों में ना जाकर, अपने मौजूदा बाजारों में ही अपनी पकड़ और मजबूत करने पर फोकस कर रही है। इस निवेश के अंतर्गत आयशर भारत और ब्रिटेन में रॉयल एनफील्ड के उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करेगा। बाइक्स को और बेहतर बनाने के लिए भारत और ब्रिटेन में 2 रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (आर एण्ड डी) सेंटर बनाए जाने की भी योजना है। एक केंद्र जहां ब्रिटेन में खोला जाएगा, वहीं दूसरा चेन्नई में शुरू होगा। रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता के साथ-साथ इसकी बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी की कोशिश है कि पिछले साल की तुलना में इस साल इसके उत्पादन में बढ़ोतरी हों।