तीनों फार्मेट मेंं भारतीय टीम बनी एक नम्बर,सैंकड़ों में लाखों पोस्ट,लिए जा रहे चटखारे
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 सितम्बर। आज भारत ने आस्ट्रेलिया को पहले वनड़े में हरा दिया है। जिसमें शुभम गिल,ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया। वहीं गेंदबाजी में मो. सिराज ने पांच विकेट लिए। आज भारत के पहले जीतने के साथ ही भारतीय टीम वनड़े रैंकिग मेंं पहले नम्बर पर आ गयी। टेस्ट और ट्वेेंटी में पहले से ही एक नम्बर पर थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़कर वनडे में पहला स्थान हासिल किया। भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली दूसरी ही टीम बनी। भारत से पहले साउथ अफ्रीका टीम अगस्त 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी।
भारतीय टीम ने तीनों फार्मेट में एक नम्बर पर आते ही एक्स(पहले ट्वीटर) पर लोग मीम्स के साथ-साथ चटखारे ले रहे है तो लोक बधाई के साथ भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दे रहे है। कुछ ही मिनटों में करीब पांच लाख से अधिक नम्बर वन हैशटेग के साथ पोस्ट किए जा चुके है। वहीं कुछ यूजर पाकिस्तान को दूसरे नम्बर पर जाने को लेकर भी चटखारे ले रहे है।