भारत ने पाकिस्तान स्थित दस ठिकानों को नेस्तनाबूद किया





लॉयन न्यूज नेटवर्क।
तीनों भारतीय सेनाओं ने संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया है। जैश और लश्कर के दस ठिकानों पर एक साथ रात को दो बजे हुए हमले में जैश का बहावलपुर स्थित और लश्कर के मुरीदके स्थित मुख्यालयों को भी तबाह कर दिए हैं। भारतीय सेना आज सुबह दस बजे प्रेस कांफ्रेंस करके इस एयर स्ट्राइक के संबंध मेंं जानकारी साझा करेगी, लेकिन इससे पहले जिस तरह की खबरें सामने आ रही है, उससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे अभियान की पल-पल की जानकारी ले रही थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संपर्क में थे।
रात दो बजे बाद हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान सदमे में है बल्कि बौखलाया हुआ भी है जबकि दूसरी ओर भारत में ‘जयहिंद’ गूंज रहा है। पहलगाम में हुई शर्मनाक आतंकी कार्रवाई के 14 दिन बाद हुई इस स्ट्राइक ने देशवासियों को एक बार फिर से उत्साह में भर दिया है। यह स्ट्राइक लायटिंग म्यूनिशन सिस्टम से हुई, जो तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन था।
ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े