13-14 को जिलों में जाने के मिले थे निर्देश
लॉयन न्यूज,बीकानेर,12 जुलाई। बजट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कल गुरूवार को सीएम भजनलाल ने प्रभारी सचिवों और प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद आज प्रशासनिक सुधार विभाग की और से पांच जिलों के प्रभारी सचिवों को बदल दिया है।

 

नए आदेशों के अनुसार जयपुर में एसीएस अपर्णा अरोड़ा,अजमेर में आईएएस नवीन जैन,बीकानेर में आईएएस कृष्ण कुणाल,भीलवाड़ा में आईएएस राजन विशाल और ब्यावर में आईएएस विश्राम मीनाा को नए प्रभारी सचिवों के रूप में जिम्मेवारी मिली है। बता दें कि कल ही सीएम ने प्रभारी सचिवों और मंत्रियों को बजट को लेकर 13,14 को अपने-अपने जिलों में जाने के निर्देश दिए गए थे। जहां पर ये अधिकारी और मंत्री बजट से जुड़ी जानकारियों को लेकर बैठकें करेंंगे।