दो अलग-अलग क्षेत्रों में की कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,11 फरवरी। पुलिस टीमों ने अवैध डोडा और पशुओं की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू और महाजन पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध डोडा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जागणवाला में डोडा जब्त किया है। पुलिस ने खेत में बने छपरे में से साढ़े सात किलो अवैध डोडा के साथ राकेश कुमार पुत्र पतुराम को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने पशुओं की चोरी की बढ़ती वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 6 फरवरी को परिवादी राजेन्द्र सिंह ने बताया था कि अज्ञात चोर उसके घर से पिकअप में बकरियां चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तलवाड़ा हनुमानगढ़ के रहने वाले इमरान खान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बकरियां,पिकअप को जब्त किया हे। आरोपी से पुछताछ में अन्य कई चोरियों के राज से पर्दा उठ सकता है।