लॉयन न्यूज नेटवर्क। अगर आप के फोरव्हीलर के मालिक हैं और आपका अक्सर हाईवे पर आना जाना लगा रहता है तो आज ही अपने फास्टटैग से जुड़ी केवाईसी डिटेल जांच लें। क्योंकि 31 जनवरी के बाद अधूरी केवाईसी वाले फास्टटैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा। ऐसे में हाईवे पर यात्रा के समय आपको प्रत्येक टोल पर अधिक टोल दरों से आमने-सामने तो होना ही पड़ेगा साथ ही टोल पर लगने वाली लम्बी लाईनों में फंसने की आंशका भी बनी रहेगी। तो इन सब समस्याओं से बचने के लिए आज ही अपने फास्टटैग के केवाईसी अपडेट के बारे में जान लें।

कैसे करें फास्टटैग अपडेट

फास्टटैग अमूमन बैंक द्वारा जारी किये जा रहे हैं, इसके साथ ही बैकिंग सुविधाएं देने वाली बहुत सारी एप्स मसलन पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे भी फास्टटैग इश्यू करती हैं। ऐसे में पहले आप पता करें की आपका फास्टटैग बना कहां से हैं। उसके बाद अपने बैंक या एप के कस्टमर केयर से सम्पर्क कर पता करें के आपके फास्टटैग में आपकी केवाईसी अपडेट है कि नहीं। अगर आपका फास्टटैग एनईटीसी यानि नेशनल इलैक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन की वेबसाईट https://fastag.ihmcl.com/ पर बना है तो रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर लिजीए जहां माय प्रोफाईल पर आपको केवाईसी का स्टेटस दिख जाएगा। अगर आपकी केवाईसी अपडेट नहीं है तो जरूरी दस्तावेजों के साथ डिटेल भरें और आपकी केवाईसी अपडेट हो जायेगी। अगर आपको लॉगिन का ऑप्शन नहीं दिखा रहा है तो आप 1033 पर सम्पर्क कर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।