भक्त के भाव सही हो तो भगवान भी मिल जाते हैं:संत गोपीराम जी
श्रीमद् भागवत कथा आरंभ
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 जून। हरी शरणम गु्रप द्वारा शिव शक्ति सदन डागा मौहल्ला में वृन्दावन के संत श्री गोपी राम जी के मुखार्विन्द से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आरम्भ हुई। जस्सुसर गेट अन्दर हनुमान मंदिर से कलश यात्रा आरम्भ हुई। जिसमें महाराज जी, उनकी टीम के साथ काफी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।
जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल शिव शक्ति सदन पहुंची। उसके उपरांत यजमान द्वारा भागवत जी की आरती की गई। इस अवसर पर हरी शरणम ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ शिव शक्ति परिवार सूरत-बीकानेर की तरफ़ से बलदेव प्रसाद शर्मा ने कथा श्रवण हेतु पधारे सभी आगंतुको का स्वागत किया गया। आयोजकों ने बताया नियमित कथा प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।