• इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर आईबॉल ने ‘कॉम्पबुक ब्रांड’ के तहत मार्केट में सस्ता लैपटॉप पेश किया है। कंपनी की ओर से इस लैपटॉप की स्टार्टिंग प्राइस 9999 रुपए बताई गई है।

    नई दिल्ली। इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर आईबॉल ने ‘कॉम्पबुक ब्रांड’ के तहत मार्केट में सस्ता लैपटॉप पेश किया है। कंपनी की ओर से इस लैपटॉप की स्टार्टिंग प्राइस 9999 रुपए बताई गई है।

    कंपनी ने बताया है कि आईबॉल कॉम्पबुक के दो मॉडल उपलब्ध हैं। पहला मॉडल 11.6 इंच स्क्रीन वाला कॉम्पबुक एक्सिलेंस है, जिसकी कीमत 9999 रुपए है और दूसरा 14 इंच स्क्रीन वाला  कॉम्पबुक एग्जेम्प्लेयर है, जिसकी कीमत 13999 रुपए है।

    डिवाइस स्पेसिफिकेशन:

    इन दोनों मॉडल्स में विंडोज 10 वर्जन के साथ इंटेल क्वाड कोर 1.83 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर लगा है। इसके साथ ही दोनों ही मॉडल्स में 10000 एमएएच की बैटरी लगी है जो करीब साढ़े आठ घंटे तक का बैकअप देगी। सकती है। मेमोरी की बात की जाए तो 2 जीबी रैम के साथ इस लैपटॉप में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ, एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, डुअल स्पीकर, हेडफोन के लिए सिंगल 3.5 एमएम जैक दिया गया है। कंपनी की ओर से इन लैपटॉप पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी दी जाएगी। कंपनी इन लैपटॉप को भारत के प्रमुख शहरों में लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द पूरे भारत में इनकी बिक्रि शुरु हो जाएगी।