वारदात के बाद डंपर चालक हुआ फरार
लॉयन न्यूज नेटवर्क। पत्नी उसके मायके लेकर जा रहे पति की मोपेड को डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर दंपती को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना नागौर जिले के लाडनूं में मीठड़ी बाइपास के करीब शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब हुई। पुलिस के अनुसार मकराना (नागौर) की तन में स्थित रामपुरा गांव का रहने वाला सुवालाल स्वामी (38) शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी रमा स्वामी (34) को लेकर रामगढ़ शेखावाटी स्थित ससुराल जा रहा था। वह जसवंतगढ़ थाना इलाके में सादा की ढाणी में अपने रिश्तेदार के यहां था। सादा की ढाणी से वह मोपेड पर पत्नी को लेकर रामगढ़ शेखावाटी जा रहा था। इस दौरान मीठड़ी बाइपास पर सामने से आ रहे डंपर ने मोपेड को चपेट में ले लिया। हादसे में सुवालाल और रमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर मृतक सुवालाल के भाई जुगल किशोर स्वामी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमोर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।