लॉयन न्यूज, बीकानेर। कहते है रक्तदान महादान होता है क्योंकि इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है। तो क्यों ना हम भी इस महादान का हिस्सा बने। दरअसल, लॉयन्स क्लब बीकानेर की ओर से बीकानेर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष मनीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। सादुलगंज स्थित लॉयन्स क्लब के परिसर में आयोजित होने वाला यह शिविर सुबह आठ बजे शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। शिविर को लेकर क्लब की ओर से तैयारियां जोरो पर हैं। सोनी ने बताया कि शिविर में बीकानेर शहर-ग्रामीण सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचेंगे। रक्तदाताओं के लिए भोजन, नाश्ता सहित हर प्रकार की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई है।
सोनी ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। ताकि रक्त के अभाव में किसी को जिंदगी से हाथ नहीं धोना पड़े।