लॉयन न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल प्रदेश में 19 नये जिले बनाने की घोषणा की। ऐसे मौके की तलाश में रहने वाले रचनात्मक लोगों ने इस पर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इनमें प्रतिक्रियाओं में सबसे मजेदार प्रतिक्रियाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की रहीं। जिनमें उन्होंने कहा की बहुत ही मुश्किल से राजस्थान का नक्शा भरना सीखा ही था कि मुख्यमंत्री जी ने सारा खेल ही बदल दिया।
लेकिन इसी बीच कुछ कोचिंग संस्थानांे ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले नोट्स अपडेट्स, प्रदेश की भौगोलिक स्थिति की नवीनतम जानकारी और नक्शे जारी किये हैं। ऐसे ही एक नक्शा इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है हालांकि इसकी प्रामणिकता के बारे में अभी कुछ नहीं जा सकता है, लेकिन एक इसे देखकर अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कैसा होगा नए जिलों का परिसीमन

देखें फोटो :