सड़क हादसे में जवान की मौत
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 जुलाई। सड़क हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा अनूपगढ़ के रामसिंहपुर मार्ग पर गांव 59 जीबी के पास हुआ। जहां पर शाम के समय कार और दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में कार चालक होमगार्ड के जवान गुलजार सिंह की मौत हो गई।

 

जबकि कार में सवार बुजुर्ग महिला परमजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर रामसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक और घायल महिला को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। महिला का इलाज अस्पताल में जारी है। दूध से भरे ट्रक और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड का जवान ड्यूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।