टॉक शो होस्ट, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर ओप्रा विन्फ्रे 64 साल की हो गईं हैं। 29 जनवरी 1954 को किजि़स्को, मिसिसिपी, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में जन्मी ओप्रा की जिंदगी हर इंसान के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। आज वे अमेरिका के टॉप रिच लोगों में से एक हैं। वे करीब 18 हजार करोड़ रुपए की मालकिन हैं, लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि उनका बचपन गरीबी और संघर्ष में बीता है।

जानते है उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से…

ओप्रा की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं, जो किसी भी हैरानी में डाल सकते हैं। उनके पास दौलत, शोहरत, ऐश-ओ-आराम की हर चीज है। उनका असली नाम ‘ओरफा’ हैं, लेकिन लोगों के गलत उच्चारण के कारण उन्हें ‘ओप्रा’ बुलाने लगे और आज वे इसी नाम से दुनियाभर में फेमस हो गईं। वे पहली ब्लैक वुमन हैं, जिन्होंने दुनियाभर के अरबपतियों में अपनी जगह बनाई।

करोड़ों रुपए की मालकिन ओप्रा Montecito, कैलिफोर्निया में 42 एकड़ में फैले अपने लग्जरी मैन्शन में रहती हैं। इसके अलावा उनके न्यू जर्सी, कॉलोराडो, हवाई, शिकागो, फ्लोरिडा में भी आलीशान घर हैं।

सिंगल मदर की बेटी हैं ओप्रा
कम ही लोग जानते होंगे कि ओप्रा एक ऐसी महिला वेर्निता ली की बेटी हैं, जिन्होंने शादी नहीं की और अकेले ही उनकी परवरिश की है। उनके पिता का नाम वेरनॉन विन्फ्रे है। ओप्रा के जन्म के बाद उनकी मां उन्हें लेकर अपनी मां के यहां चली गईं थीं। जहां गरीबी में ओप्रा ने उम्र के पहले छह साल काटे।

बचपन में हुआ यौन शोषण
ओप्रा का बचपन बेहद गरीबी में बीता है। कहते हैं कि 6 साल की उम्र तक उनके पैर एक जोड़ी चप्पल तक का इंतजार करते रहे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जब वे मात्र 9 साल की थीं, तब उनके ही कुछ परिवार वालों ने उनके साथ रेप किया था।

14 साल की उम्र में हो गईं थीं प्रेग्नेंट
4 साल तक लगातार उनका यौन शोषण होता रहा। उन्होंने घर से भागने का फैसला किया और 13 साल की उम्र में वे घर से भाग गईं। यौन शोषण के चलते वे मात्र 14 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, जन्म के बाद ही उनका बेटा मर गया था।