सीकर।  . आरटीई एक्ट के तहत निशुल्क प्रवेश देने के बावजूद पुनर्भरण राशि नहीं मिलने पर निजी स्कूल संचालक बुधवार को आक्रोश में आ गए। स्वयं सेवी शिक्षण संस्थान संघ के बैनर तले डीईओ कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद हनुमान मंदिर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि 2015-16 में निशुल्क प्रवेशित बच्चों की पुनर्भरण राशि उन्हें जल्द से जल्द दी जाए।मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। संघ जिला उपाध्यक्ष जे.के. जशु की अगुआई में इस दौरान स्कूल संचालकों ने मामले में डीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बाबूलाल सैनी, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, धर्मवीर सिंह,  लक्ष्मी चंद आदि मौजूद रहे।