लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास दोस्त को छोडऩे गए हिस्ट्रीशीटर पर गुरुवार रात कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज हेतु बीकानेर रैफर किया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने हिस्ट्रशीटर के मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और दोनों पैर घुटनों के नीचे ओर हाथ कोहनियों से नीचे तोड़ डाले। उसे देर रात सरकारी अस्पताल से बीकानेर हायर सेंटर रैफर किया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हमला चूनावढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा पर हुआ। राणा के भाई के अनुसार राणा अपने दोस्त बस स्टैंड के पास एक पीजी पर छोडऩे गया था। वहां गौरव और राणा ने साथ सेल्फी ली। इसके बाद गौरव पीजी में चला गया। वहीं मौके पर मौजूद आरोपियों ने राणा को घेरा और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी। इन लोगों ने उसके हाथ पैर रॉड मारकर तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीडि़त के भाई ने पुलिस को कुछ नामजद हमलावरों के नाम बताये है। पुलिस के अनुसार दो गुटों में आपसी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते पहले भी विवाद हुए है और क्रॉस मुकदमे भी दर्ज है। एसपी गौरव यादव के अनुसार हमलावरों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।