शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के जोगिन्दरनगर के पास राज्य परिवहन निगम की एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया राज्य परिवहन निगम की इस बस को कोई नया चालक चला रहा था। बस में  जागिन्दरनगर के गालू के पास बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में हताहतों की संख्या बढऩे की आशंका है। अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान को रोकना पडा। हालांकि बचाव दल को बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल ले जाया गया है और अन्य घायलों को जागिन्दरनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक बचाव दल के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।