गंगा शहर थाना क्षेत्र की घटना

लॉयन न्यूज,बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के कोचर सर्किल पर रविवार सुबह एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बिजली के पोल्स को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई बिजली के खंभे धराशायी हो गए और ट्रक चालक करंट की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के पोल्स से जा टकराया, जिससे पोल गिर गए और ट्रक में करंट दौड़ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक में ही फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना के चलते इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।