भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 नवम्बर। बीकानेर पीएम मोदी के रोड़ शो के खत्म होते ही भाजपा के नेताओं के हाथों में झाडू दिखाई दिया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री की सोच है एक ऐतिहासिक रोड शो के लिए बीकानेर वासियों का प्रधानमंत्री ने धन्यवाद कहा है। बीकानेर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड शो के बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अगुवाई में भाजपा नेताओ ने स्वच्छता अभियान चलाया।

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा बीकानेर में ऐतिहासिक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी बीकानेर वासियों का धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत की सोच को ध्यान रखते हुए अब सभी कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा नेताओ ने अभी गोकुल सर्किल से जूनागढ़ तक सफाई अभियान कर स्वच्छता का संदेश दिया है।इस सफाई अभियान में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, आनद सिंह भाटी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, सुशील शर्मा, पंकज अग्रवाल, कमल गहलोत, नरसिंह सेवक, अजय खत्री उपस्थित रहे।