नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में नया खुलासा हुआ है। फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ( एफआरआरओ) के रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि बिचौलियए क्रिस्टीन मिशेल ने 2005 से 2013 के बीच भारत का करीब 180 बार दौरा किया। हैरान करने वाली बात यह है कि हर बार वह सिर्फ दिल्ली ही आया। बता दें कि 3850 कराेड़ रुपए की इस वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में करप्शन को लेकर इटली की कोर्ट के एक हालिया फैसले के चलते यह मुद्दा विवादों में है।
मिशेल के बारे में इन्वेस्टीगेटर्स को और क्या पता चला…
 – इस केस की जांच कर रहे अफसरों ने पाया कि मिशेल दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं गया।
– हर बार उसने एफआरआरओ में अभिनय त्यागी से मीटिंग का हवाला दिया। इसके अलावा अपनी फर्म मीडिया एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के उनके एसोसिएट और डायरेक्टर जेबी सुब्रमण्यम से मिलने की वजह बताई थीं।
– जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अभिनय त्यागी का संबंध त्यागी फैमिली से तो नहीं है।
– बता दें कि पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी और उनके करीबी रिश्तेदार संजीव त्यागी पर घोटाले का आरोप लगा है।
– सीबीआई और ईडी इस घोटाले को ध्यान में रखकर भारत आने वाले लोगों की डिटेल्स निकाल रही है। खासकर 2012 से 2013 के बीच आए लोगों की डिटेल्स निकाली जा रही हैं।
– एक अफसर के मुताबिक, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मिशेल संजीव त्यागी, उसकी कंपनी से जुड़े लोग आर के नंदा और जेबी सुब्रमण्यम के अलावा और किसी से भी मिलता था।’
– ‘वह अक्सर फाइव स्टार होटल में रुकता था। उसका सफदरगंज एनक्लेव का घर पहले ही अटैच कर दिया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए है।’
– बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को आरके नंदा, एडवोकेट गौतम खेतान के अलावा दो और लोगों से पूछताछ की थी।
 यूएई में हैं मिशेल
 – सूत्रों के मुताबिक, जांच शुरू होने के पहले ही मिशेल भाग गया और फिर कभी लौट कर भारत नहीं आया। अब वह यूएई में रह रहा है।
– ईडी ने उसे अरेस्ट करने के लिए एक रिकवेस्ट यूएई सरकार को भेजी है।
 क्या है अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला?
 – भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए फिनमैकानिका कंपनी के साथ फरवरी 2010 में सौदा किया।
– सरकार और फिनमैकानिका कंपनी के साथ 3,850 करोड़ का सौदा हुआ।
– सौदे के तहत भारत को 12 अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मिलने थे।
– हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री समेत दूसरे नेताओं को करना था।
– इटली की कंपनी ने तीन हेलीकॉप्टरों की सप्लाई की गई।
– इस सौदे में 350 करोड़ रुपए घूस देने की बात सामने आई।
– घोटाले के खुलासे के बाद बाकी बचे 9 हेलीकॉप्टरों की डिलिवरी पर रोक लगा दी गई।
– रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे की सीबीआई जांच का आदेश दिया।
– फरवरी 2013 में इटली में फिनमैकानिको कंपनी का सीईओ गिरफ्तार हुआ।
 एयर चीफ पर क्यों हैं आरोप?
 – पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी पर लगा आरोप।
– 2006 में हेलीकॉप्टर सौदे के लिए टेंडर निकाला गया था।
एसपी त्यागी 2006 में वायुसेना के अध्यक्ष थे।
– एसपी त्यागी के करीबी रिश्तेदार संजीव त्यागी पर घोटाले का आरोप लगा।
– कथित दलाली में जांच के दायरे में तीन भारतीयों में संजीव त्यागी भी शामिल।