‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में उर्वशी रौतेला ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, देखें वीडियो
करण वाही और उर्वशी रौतेला स्टारर ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर आज यानी 27 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। वहीं इस फिल्?म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म दो भाइयों की कहानी है और उर्वशी दोनों से ही इंटीमेट होते दिखती हैं। फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं वहीं करण वाही एक फोटोग्राफर बने हुए हैं।