मनोज रतन व्यास
अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज फि़ल्म “लाल सिंह चड्ढा” अगर बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी दिखा देती तो भी आमिर की नेक्सट मूवी उनके 60वें जन्मदिन से पूर्व नहीं आती। आमिर खान अमूमन किसी प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए कम से कम 3 साल का वक्त तो लेते ही है। आमिर खान,दिलीप कुमार की तरह स्वयं को अतिरेक में खर्च करने से सदैव बचाते रहे है।
लाल सिंह के बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित होने के कारण अब आमिर खान के लिए हालात थोड़े मुख्तलिफ और मुश्किल हो गए है।आमिर खान के लिए अब परिस्थिति चॉइस की न रहकर मजबूरी वश वेटिंग की बन गई है।

आमिर जिस गुलशन कुमार बायोपिक पर रिसर्च और तैयारी ठीक लाल सिंह के बाद करने वाले थे,वो प्रोजेक्ट ही गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने होल्ड पर रख दिया है। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपने पिता की बायोपिक के लिए आमिर खान का लंबा इंतजार किया है। अब आमिर के पास वक्त है लेकिन मार्केट आमिर के लिए अनुकूल नही रहा है।
कुछ लोग यह भी तर्क देंगे कि एक फि़ल्म के असफल होने के कारण ब्रांड आमिर खान पर कोई फर्क नही पड़ेगा। आमिर की वर्क स्टाइल दूजे स्टार्स से एकदम जुदा है।अक्षय कुमार की तीन फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई है पर अक्षय के करियर पर कोई विशेष फर्क उनकी नाकामयाब फिल्मों का नही पड़ा है क्योंकि अक्षय कुमार का सृजन ही टी ट्वेंटी फॉर्मेट सा है। तीन फ्लॉप के बाद अक्षय इस समय आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग कर रहे है, आमिर की तासीर ऐसी है ही नही।

आमिर खान निजी जिंदगी हो या कमर्शियल लाइफ ज्यादा दबाव नही झेल पाते है, भीतर से बेहद भावुक है। परिस्थितियां अनुकूल न होने पर लंबे समय तक सेल्फ आइसोलेशन में चले जाते है। आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद 5 सालों तक सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली थी। आमिर ने लगान और मंगल पांडे के बीच लगभग 5 सालों का ब्रेक निजी जिंदगी में तनाव के कारण ही लिया था।आपको बता दे लाल सिंह के डिजास्टर के बाद बिना कोई काम के यूं ही अगले कई महीनों तक आमिर अमेरिका में रहेंगे। भारत लौटकर आमिर के लिए किसी प्रोजेक्ट से झट से जुडऩा बिल्कुल भी आसान नही रहेगा। आमिर को लाल सिंह चड्ढा का दौर बारम्बार होंट करता रहेगा। लाल सिंह से पूर्व के जनमानस में घर किए विवाद तो आज भी यथावत है, लाल सिंह में दिखाए कुछ दृश्यों ने दर्शकों के रोष को और भी बढ़ा दिया है।

तीन चार साल बाद आमिर के लिए वापसी मुश्किल होगी,क्योंकि उनकी उम्र 60 पार हो जाएगी। सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी घटना या टिप्पणी विस्मृत नही हो पाती है, तो क्या आमिर खान का करियर फिनिश होने की कगार पर है?
नहीं ऐसा कतई नही है,आमिर खान क्रिएटिव पर्सन है। सृजन यूं भीतर से मरता नहीं है। आमिर निर्देशन और निर्माण में कुछ वक्त दे सकते है। आमिर ने तारे जमीन पर को निर्देशित भी किया है। आमिर को मार्केटिंग जीनियस कहा जाता है, पब्लिक को अपनी ओर पुन: आकर्षित करने के लिए आमिर उनके मन की टोह लेकर जरूर अपने लिए सुगम राह तलाश लेंगे।