नई दिल्ली। UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2015 के फाइनल रिजल्ट का मंगलवार को एलान कर दिया। 22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान दूसरी और दिल्ली के जसमीत सिंह संधू तीसरी पोजिशन पर हैं। टीना जहां हरियाणा कैडर में काम करना चाहती हैं, वहीं कुपवाड़ा की डॉ. रुवैदा सलाम यूपीएससी रिजल्ट के बाद जम्मू-कश्मीर की पहली महिला आईएएस बन सकती हैं।

कामयाबी के बारे में क्या कहते हैं टॉपर्स…

 – दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट टीना महज 22 साल की है।
– टीना के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में अफसर हैं और दिल्ली में पोस्टेड हैं।
– परिवार मूलत: जयपुर का है, लेकिन टीना का जन्म भोपाल में हुआ। उनके दादा नंदकिशोर जयपुर में रहते हैं।
टीना बताती हैं कि उन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही इस एग्जाम को क्लियर किया।
– उन्होंने यूपीएससी की सिलेक्शन प्रॉसेस के दौरान कैडर प्रेफरेंस के लिए हरियाणा को चुना।
– वे कहती हैं, ”मैंने हरियाणा इसलिए चुना क्योंकि वहां का एग्जाम्पल इंटरेस्टिंग है। वहां काफी ज्यादा इकोनॉमिक प्रोग्रेस है लेकिन जब बात सोशल इंडिकेटर्स की आती है तो हरियाणा पिछड़ जाता है।”
– ”हरियाणा जेंडर इनइक्वैलिटी के चलते पिछड़ जाता है। यह ऐसा मुद्दा है जो मेरे दिल के करीब है। मैं बराबरी चाहती हूं। चूंकि मैं एक प्रोग्रेसिव फैमिली की महिला हूं और महिला-पुरुष के बीच बराबरी को बढ़ावा देने वाले कॉलेज से पढ़ी हूं तो मैं हरियाणा की महिलाओं के लिए भी कुछ करना चाहती हूं।”
 सक्सेस का क्रेडिट मां को
 – टीना ने बताया , ”मेरी सक्सेस का क्रेडिट मेरी मां को है। वे इंजीनियर रही हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी सर्विस के बाद उन्होंने इसलिए वीआरएस लिया ताकि मुझे पढ़ा सकें।”
– ”मैंने आज अपनी मां को प्राउड फील कराया, जिन्होंने मेरे लिए काफी सेक्रिफाइस किया है।”
– ”मुझे सक्सेस का तो यकीन था लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप करूंगी। मेरी इंटरव्यू 40 मिनट का था।”
 अतहर आमिर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। हिमाचल से आईआईटी पास आउट हैं। यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। पिछली बार उन्हें अच्छी रैकिंग नहीं मिली थी। फिलहाल वे रेलवे ट्रैफिक सर्विस में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
 – अतहर बताते हैं, ”यही कहना चाहूंगा कि हार्डवर्क का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता।”
– ”लगन से काम करने से ही नतीजा मिलता है। मुझे देश की सोसायटी, उसके कल्चर और इकोनॉमी जैसे फील्ड में गहराई से काम करने का मौका मिला है।”
– ”उम्मीद है देश के लिए कुछ कर पाउंगा। मेरे लिए इंस्पिरेशन मेरे दादा जी हैं। जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और किसान हैं।”
जसमीत संधू
साल 2014 में भी UPSC का एग्जाम क्लियर किया था। वे IRS के लिए चुने गए थे।
 – जसमीत फिलहाल फरीदाबाद की नारकोटिक्स आकदमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
– UPSC में जसमीत का यह 4th अटेम्प्ट था।
– UPSC 2015 के टॉपर्स में 3 रैंक हासिल करने वाले जसमीत के पिता इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च काउंसिल में काम करते हैं।
– जसमीत ने अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पेरेंट्स को दिया है।
– उन्होंने कहा कि यह सब मेरी फैमिली, फ्रेंड्स और टीचर्स की वजह से हुआ है।
कितने कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई
 – यूपीएससी का रिटन एग्जाम दिसंबर में हुआ था। इंटरव्यू मार्च- अप्रैल 2016 में लिया गया था।
– एग्जाम में कुल 1078 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं।
इस बार 1078 कैंडिडेट सिलेक्ट
जनरल 499
ओबीसी 314
एससी 176
एसटी 89
सबसे कम आईएफएस
सर्विस सिलेक्टेड
आइएएस 180
आईएफएस 45
आईपीएस 150
ग्रुप ए सर्विस 728
ग्रुप बी सर्विस 61
टॉप-10 में 3 लड़कियां, पिछली बार पांच थीं
 – पिछले साल टॉप-10 में 5 लड़कियां थीं। इस बार तीन हैं। टॉप-100 में 22 लड़की हैं।