किशोर सागर तालाब में उठती लहरें। ठण्डी हवा के झौके। म्यूजिक पर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देते युवक-युवतियां।

कोटा.  किशोर सागर तालाब में उठती लहरें। ठण्डी हवा के झौके। म्यूजिक पर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देते युवक-युवतियां। उछलकूद करती बच्चों की टोलियां। किशोर सागर तालाब की पाल पर एेसा नजारा हर बार की तरह इस बार भी रविवार को राजस्थान पत्रिका की पहल हमराह में देखने को मिला। सुबह 6 बजे से ही शहरवासियों की आवाजाही शुरू हो गई। युवक-युवतियों ने म्यूजिक की धुन पर फिल्मी, रिमिक्स व सदाबाहर गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान चन्द्रदेवालय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हमराह में भाग लेने आए लोगों को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ एवं पालन मार्ग दर्शन अभियान के तहत पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए।