हम प्रकृति के जितने करीब होंगे उतने ही स्वस्थ रहेंगे



बूंदी.। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास बूंदी इकाई की ओर से शनिवार को यहां खेल संकुल में नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर शुरू हुआ।सुबह पांच बजे जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि हम प्रकृति के जितने करीब होंगे, उतने ही स्वस्थ रह पाएंगे। उन्होंने रोगों से बचने के लिए योग को श्रेष्ठ उपाय बताया। शिविर में योग प्रशिक्षक पीसी मित्तल ने उच्च रक्तचाप, मोटापा, मधुमेह के उपचार के लिए विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। शिविर का आयोजन 18 मई तक प्रतिदिन सुबह 5 से 7 बजे तक होगा।
