किराने की दुकान के तोड़े ताले, सामान व नगदी चोरी


चोरों के हौसले बुलंद
लॉयन न्यूज, बीकानेर। किराने की दुकान के ताले तोड़ कर सामान व नगदी चोरी का मामला सामने आया है। वारदात नोखा थाना क्षेत्र के धुपालिया गांव में हुइ है।
नोखा थाना क्षेत्र के धुपालिया निवासी कुभंसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपुत ने नोखा थाना में लिखित परिवाद दिया की मंगलवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा परिवादी की दुकान के ताले तोड़कर दुकान से नगदी व किराने का सामान चुरा लिया गया।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक राजुराम को सौंपी गई है।