[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
April 12, 2025
बजरी माफिया का पुलिस पर जानलेवा हमला, कुचलने का प्रयास


आरोपी फरार
लॉयन न्यूज, बीकानेर। मकराना के जूसरी रोड पर शुक्रवार को बजरी माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर गश्त कर रही थी। हेड कांस्टेबल नेमीचंद, कांस्टेबल सुखदेव, ओमप्रकाश और चालक बीरबल सरकारी जीप में गश्त करते हुए आदर्श नगर के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बिना नंबर का डंपर सामने से आता दिखाई दिया।
पुलिस ने डंपर को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने सरकारी जीप को सामने लगाकर डंपर को रोकने का प्रयास किया, तभी RJ 42 CA 1625 नंबर की एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस जीप के सामने आकर खड़ी हो गई।
कार सवार ने डंपर चालक को चिल्लाकर कहा, “बजरी सड़क पर खाली कर और डंपर भगा ले, मैं पुलिस को रोकता हूं।” इसके बाद डंपर चालक ने सड़क पर बजरी खाली की और पुलिसकर्मियों को कुचलने की नीयत से डंपर को तेजी से उनकी ओर दौड़ाया।
पुलिसकर्मी मुश्किल से किनारे हटकर बाल-बाल बचे। कार सवार की पहचान मनीष उंटवाल (निवासी कंवलाद, परबतसर) के रूप में हुई, जिसने पुलिस को धमकी दी कि भविष्य में डंपर रोका तो जान से मार देंगे।
हमले के बाद डंपर और कार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। हेड कांस्टेबल नेमीचंद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मकराना सीआई सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।