सरकारी स्कूल टीचर की पिटाई कर मुंह काला किया, आरोप- छात्राओं से करता है छेड़छाड़



लॉयन न्यूज नेटवर्क। सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद मुंह काला कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला टीचर के ऊपर काली स्याही डालते नजर आ रही है। उसके चारों ओर ग्रामीण खड़े है। मामला श्रीगंगनगर के गजसिंहपुर इलाके का है।

जानकारी के अनुसार टीचर सरकारी स्कूल में सोशल साइंस पढ़ाता है। मामले में स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा के दादा ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं टीचर ने भी मारपीट करने, मुंह काला कर वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।